डीएम बीएन सिंह /एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान

डीएम  बीएन सिंह /एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान" alt="" aria-hidden="true" /> के क्रम में विगत दिवस देर शाम को रोड चेकिंग के दौरान  NTPC चौकी प्रभारी विकास चारण औऱ आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह सर्किल 7 को सूचना मिली की एक टाटा 407 में अवैध शराब लायी जा रही है।पुलिस और आबकारी टीम ने NTPC चौना  बॉर्डर पर चेकिंग करते हुए टाटा 407 no UP 81AF 4812 से स्कूटी का विज्ञापन कर रही गाड़ी के फ्लोर पे बनी हुई लोहे की चादर  से ढकी हुए स्कीम से  50 पेटी शराब कुल 2400 क्वार्टर  जब्त की।चालक विशाल पुत्र विनोद निवासी भिवानी हरियाणा  को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में चालान कर जेल भेजा गया। वाहन को भी जब्त किया गया।जब्त शराब की कीमत लगभग 2 लाख रूपए है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।*



Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
लाइन कॉन ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 में कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्ति मिलने पर संबंधित सोसाइटी को प्रोटोकॉल के अनुसार आगामी 5 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक अस्थाई रूप से किया गया सील
Image
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
Image
नोवल कोरोना वायरस कोविड19 के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए फेडरेशन
बी3 अरावली आरडब्ल्यूए ने कर्मचारियों को बांटा राशन ज-रूरतमंदों को कराया भोजन