सेक्टर 44 कार्तिक कुंज सोसाईटी के समाने स्वच्छ अभियान की पोल खोल कर रख दी

जब से देश मे  स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में शुरू हुआ है ज़ब से आज तक  उत्तर प्रदेश के विश्व मे प्रसिद्ध शहर नोएडा शहर के वी.आई. पी.सेक्टर 44 मे  कितने मंत्रियों प्रशासनिक अधिकारियों के घर हैं लेकिन सेक्टर 44 कार्तिक कुंज सोसाईटी के समाने स्वच्छ अभियान की पोल खोल कर रख दी " alt="" aria-hidden="true" />है कि सफाई में सभी को पीछे छोड़ दिया  है।कई वर्षों से कितनी बार प्राधिकरण के अधिकारियों को कितनी बार कंप्लेंट की लेकिन ढाक के तीन पात्र न ही सफाई होती हैं न ही इस पर कोई कार्यवाही।यू तो यह नोयडा प्राधिकरण की भूमि है या किसी का कब्जा है। नोएडा प्राधिकरण का बोर्ड लगा हुआ है तभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है ! इससे  गंदगी के कारण कितनी बीमारियों की जड़ बन चुका है और कितनी बीमारियां फैला रहा है।लेकिन नोयडा प्राधिकरण के अधिकारी चाहे तो इस भूमि पर एक स्वच्छ वातावरण शहर वासियों को पार्क बना के दे सकते है ।जिससे सफाई के साथ साथ बच्चों को खेलने की जगह मिल जायेगी एवम  बड़े बुजुर्गों के साथ सभी के परिवारो को स्वच्छ वातावरण मिल जाएगा।मेरी नोयडा प्राधिकरण के आला अधिकारियों मंत्रीयों से   कि इस कंप्लेंट को अपने संज्ञान में लेकर जल्दी से जल्दी इस पर उचित कार्यवाही करें ये कई वर्षो से चल रहा है लेकिन नोएडा प्राधिकरण इसका कोइ भी परमानेंट निस्तारण नहीं कर पा रहा है 


Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
लाइन कॉन ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 में कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्ति मिलने पर संबंधित सोसाइटी को प्रोटोकॉल के अनुसार आगामी 5 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक अस्थाई रूप से किया गया सील
Image
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
Image
नोवल कोरोना वायरस कोविड19 के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए फेडरेशन
बी3 अरावली आरडब्ल्यूए ने कर्मचारियों को बांटा राशन ज-रूरतमंदों को कराया भोजन